प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद/व्यावहारिक प्रशिक्षण परिषद (बीओएटी/बीओपीटी) प्रत्याशियों, संस्थाओं एवं संगठनों से संबंधित किसी भी ऐसी विशेष निजी जानकारी (जैसे नाम, दूरभाष संख्या या ई-मेल एड्रेस आदि) का स्वतः परिग्रहण नहीं करता जो हमारे उपयोगकर्त्ताओं की निजी पहचान से संबंधित हो.
प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद/व्यावहारिक प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल पर निजी जानकारियाँ देने के लिये जो अनुरोध किया जाता है उनका उपयोग उसी उद्देश्य विशेष के लिये होगा जिसके लिये वे माँगी गई हैं और इनकी सुरक्षा के लिये उचित उपाय किये जाएँगे.
हम प्रशिक्षुता प्रशिक्षण परिषद/व्यावहारिक प्रशिक्षण परिषद के पोर्टल पर दी गई निजी जानकारियों को किसी भी निजी या सार्वजनिक तृतीय पक्ष को न बेचते हैं और न उनसे इसे साझा करते हैं। इस पोर्टल पर प्रदान की गयी किसी भी जानकारी को क्षति, दुरुपयोग, अनधिकृत पहुँच या खुलासे, परिवर्तन या विरूपण से सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
हम अपने प्रयोगकर्त्ताओं से कुछ सूचनाओं जैसे इन्टरनेट पोर्टल (आइपी) पता, डोमेन का नाम, ब्राउजर का प्रकार, संचालन प्रणाली, वेबसाइट देखने की तिथि और इसका समय और देखे गये पृष्ठ आदि को एकत्रित करते हैं। हम इन सूचनाओं को अपना वेबसाइट देखनेवाले व्यक्तियों की पहचान से तब तक नहीं जोड़ते जब तक की इस साइट को क्षति पहुँचाने के किसी प्रयास का पता नहीं लगता है.
National Apprenticeship Training Scheme (NATS) portal provides a platform for various stakeholders like Students, Establishments and Institutions to leverage the Apprenticeship training programme.
सामग्री व्यावहारिक प्रशिक्षण के शिक्षुता प्रशिक्षण / बोर्ड के बोर्डों द्वारा प्रदान की
Copyright © 2024 NATS. All Rights Reserved.